बरेली। महंगाई, स्कूल फीस और बढ़ती आपराधिक घटनाओं के साथ आजम खां की रिहाई समेत अन्य मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अर्द्धनग्न होकर कलेक्ट्रेट पर जबर्दस्त प्रदर्शन किया। 15 जुलाई को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन के दौरान चेहरा दिखाने के चक्कर में महानगर महासचिव गौरव सक्सेना और उपाध्यक्ष शमीम अहमद में नोकझोंक हो गई थी। कुछ ऐसा ही नजरा मंगलवार को दिखाई दिया। पार्टी ऑफिस के बाहर मार्च के आगे रहने के लिए फ्रंटल संगठन के पदाधिकारी उलझ गए। एक-दूसरे के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया। कार्यकर्ताओं की भीड़ और जोरदार प्रदर्शन को लेकर पुलिस घबरा गयी। आनन-फानन में सीओ और इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और कलेक्ट्रेट गेट से पहले बेरिकेडिंग लगाकर कार्यकर्ताओं को रोका। अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम रोहित यादव भी मौके पर पहुंचे। आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के चारों यूथ फ्रंटल संगठन समाजवादी युवजन सभा, मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड, समाजवादी लोहिया वाहिनी, समाजवादी छात्र सभा ने महंगाई, भुखमरी, बेरोजगारी के खिलाफ सड़क पर अर्धनग्न प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि देश में डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के कारण जरूरतमंद बस्तुओं की कीमतों मे बेतहाशा बृद्धि हुई है। वहीं दूसरी तरफ रसोई गैस की कीमत बढ़ने के कारण घर की रसोई का बजट बिगड़ गया है। रिक्त पड़े सरकारी पदों पर नियुक्तियां न होने के कारण प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ी है युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे है। कोविड गाइडलाइन के कारण सभी स्कूल, डिग्री कॉलेज खुल नहीं रहे है। उनके प्रबंध तंत्र अभिभावकों से मोटी फीस वसूल रहे है। प्रदेश की जनता में सरकार के प्रति भारी आक्रोश की भावना पनप रही है। जिलाध्यक्ष अगम मौर्य एवं महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर गजेंद्र कुर्मी, भुवनेश यादव, अहमद खान टीटू, वसीम चौधरी, मुकेश यादव, फरहान, अमर काले, फहीम हैदर, अतुल पाराशरी एजाज सहित सैकड़ों युवा शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव