बच्चो को बेहतर और गुणवत्तापरक शिक्षा देना शिक्षक का दायित्व- डॉ डीसी वर्मा

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बुधवार को कस्बे के यश कृष्णा बारातघर मे प्रधानाध्यापक, ग्राम प्रधानों व स्थानीय निकाय का एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक डॉ डीसी वर्मा, संजय चौहान, एडीओ पंचायत सतीश शर्मा, बीईओ भानुशंकर गंगवार ने दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। विधायक ने कहा कि शिक्षक और ग्राम प्रधान आपस मे सामंजस्य बैठाकर अपने-अपने क्षेत्र के विद्यालयों के विकास के लिए शिक्षा और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को स्कूली छात्र-छात्राओं तक पहुंचाए। इसके साथ ही बेहतर शिक्षा देना हर शिक्षक का दायित्व है। भाजपा सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। बीईओ भानुशंकर गंगवार ने मिशन प्रेरणा, कायाकल्प, और बुनियादी शिक्षा योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। बच्चों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्कूल के वंश, अमन, राधे, कमल, राम, सौरभ, अंशिका, तैवा ने योगा करके दिखाया। जिस पर विधायक ने प्रत्येक छात्र को भेंट स्वरूप सौ रुपये दिए। इसके बाद छात्र-छात्राओं व प्रधानों को सम्मानित किया गया। संचालन एआरपी जनार्दन तिवारी ने किया। इस अवसर पर एआरपी गौरव सक्सेना, सौरभ बाजपेई, हरिओम दत्त, नरगिस परवीन, मनोज शर्मा, क्लर्क अनिल गंगवार, सहायक लेखाकार प्रद्युमन यादव, दिग्विजय गंगवार, शिक्षामित्र संघ जिलाध्यक्ष कपिल यादव आदि का सहयोग रहा। इसके अलावा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, दिनेश पांडे, तुष्येंद्र यदुवंशी, प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि विकास उपाध्याय सहित शिक्षक शिक्षिकाएं रुचि अग्रवाल, मिथिलेश यादव, राहुल यदुवंशी, संदीप गुप्ता, गुलरेज जैदी, रमेश पपनै, परमकृष्ण पाल, योगेश गंगवार, हरीश बाबू गंगवार, संजय शर्मा, अखिलेश गंगवार आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *