बच्चों को दी कारगिल की जानकारी: सैन्य सेवा के लिए किया प्रेरित

उत्तराखंड/रिखणीखाल- २६जुलाई कारगिल विजय दिवस के अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी में देशसेवा के लिए मर मिटने वाले शहीदों,वीर जवानों तथा इस हेतु तैयार करने वाली गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट के केंद्र बिंदु लैंसडौन तथा विचार गोष्ठी में विषय “गढ़वाल राइफल्स का इतिहास और योगदान” पर उक्त विषय पर शोध करने वाले सहायक अध्यापक डॉ अम्बिका प्रसाद ध्यानी ने बच्चों को जानकारी दी। उन्होंने स्थापना से लेकर कारगिल विजय तक की घटनाओं को गोष्ठी में साझा किया ।सैन्य क्षेत्र में जाने हेतु नौजवानों को प्रेरित किया। विद्यालय में प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों ने सैनिकों की फोटो,लाट सूबेदार बलभद्र सिंह नेगी पर आधारित फिल्म भी देखी।फौज से संबंधित लोक गीत जैसे- जांदु छौं विदेश मांजी सेवा मान मेरो भी जखी बि रौंलू मांजी आशिर्वाद तेरो,वीर भड़ों कु देश ,भर्ति ह्वैई जाण हे सारू ठम्म ठम पलटण मां,कारगिल बौडर छौं ब्वेई आदि के माध्यम से स्पष्ट किया कि हम भावुक गढ़वालियों के मन में कितनी श्रद्धा भक्ति होती है ,जब भी कोई फौजी घर छुट्टी आए या जाते पूरा गांव उसके अनुभव लेकर प्रेरणा लेतेव भावनायें व्यक्त करते।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री बिष्णुपाल सिंह नेगी तथा एस एमसी सदस्यों के साथ पूर्व सैनिकों ने भी अनुभव साझा किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।