वाराणसी /पिंडरा- बच्चों में पढ़ने की आदत व क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से शनिवार को पिंडरा विकास खण्ड के अहिरावीर (जगदीशपुर) स्थित प्राथमिक विद्यालय में पुस्तकालय कक्ष का उदघाटन खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने किया।
इस दौरान आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षकों के साथ अभिभावकों को जागरूक होने की जरूरत है। बच्चे प्रतिदिन घर से विद्यालय पढ़ने आये इसकी जिम्मेदारी हम सबकी होनी चाहिए। वही रीड टू रूम संस्था के लिट्रेसी फैसिलेटर उमाशंकर शर्मा व मुकेश सैनी ने बताया कि इस समय वाराणसी के कक्षा एक से लेकर 5 तक के 82 हजार बच्चों को पुस्तकालय का लाभ मिल रहा है। आने वाले समय में सभी विद्यालयों में यह सुविधा होगी। इस दौरान ब्लॉक समन्यवक राजेश श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापक रविन्द्र कुमार, शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी