बरुआसागर (झांसी) जवाहर नवोदय विद्यालय बरुआसागर झांसी में जागरूक नागरिक कार्यक्रम से जुड़े सहायक फेसिलिटेटर रोशन विद्यालय में आए तथा उन्होंने विद्यालय के शिक्षकगण जो कि नवोदय विद्यालय समिति मुख्यालय यहां मुख्यालय नोएडा में इस कार्यक्रम का प्रशिक्षण प्राप्त करके आए । व विद्यालय में बच्चों को किस प्रकार जागरुक बना रहे उनके शिक्षण प्रस्तुतीकरण व छात्रों द्वारा बातचीत करके किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 7 में श्रीमती सुषमा शर्मा ,श्रीमती मीनाक्षी सिंह के द्वारा कार्यक्रम का परिचय असीमित संभावनाओं में विश्वास विकसित करें विभिन्न अन्वेषणो और उदाहरणों के माध्यम से अपनी असीम क्षमताओं को कैसे जागृत कर सकते हैं बताया गया । तथा कक्षा 8 में श्रीमती उषा दीक्षित सुश्री हिमांशी श्रीवास्तव ने इसी विषय का गहन अध्ययन अध्यापन छोटे-छोटे प्रसंगों घटनाओं के माध्यम से बताया तथा छह प्रकार की संभावित संभावनाओं को महान लोगों ने किस प्रकार जागृत किया। और उत्कृष्टतापूर्ण कार्य करके कैसे सफल हुए इसे स्वयं में बच्चे कैसे जागृत कर सकते हैं बताया । दोनों सत्रों में मुख्यालय नोएडा से आये रोशन के द्वारा बच्चों के साथ बातचीत की । इस कार्यक्रम के उद्देश्य प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से बच्चों में जागरूकता विकसित की । इस कार्यक्रम का मुख्य बिंदु , मैं कर सकता हूं ,मैं कर सकती हूं ,चुनौतियों का सामना करना बड़े लक्ष्य निर्धारित करना व उत्कृष्टता प्राप्त करते हुए जीवन में सफलता को प्राप्त करने की कला से अवगत कराया व जागरूकता उत्पन्न करना है ।रोशन द्वारा प्राचार्य के के कटियार का आभार प्रकट किया जिन्होंने कार्यक्रम करने का अवसर विद्यालय मैं दिया तथा कार्यक्रम के प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकाओं व बच्चों के सक्रिय भागीदारी व शिक्षण कार्य की प्रशंसा की जिन्होंने अपने व्यस्ततम कार्यशैली से समय निकालकर बच्चों का जागरूक नागरिक बनाने में अपना सहयोग दिया ।
रिपोर्ट अमित जैन बरुआसागर