वाराणसी/जंसा -जंसा थाना क्षेत्र के सिहोरवा उत्तरी गाँव में गुरुवार को बंजर भूमि की पैमाइश करने एसडीएम राजातालाब के साथ राजस्व टीम के पहुँचते ही अवैध कब्जेदारों में खलबली मच गयी।बताया जाता है की सिहोरवा उत्तरी में बंजर की भूमि आराजी नम्बर 799 रकबा 1.651 हेक्टेयर पर गाँव के ही आठ दबंगों ने अवैध रूप से कब्जा कर मकान बनवा लिया था।ग्रामीणों के शिकायत पर आज एसडीएम राजातालाब अंजनी सिंह ने अपने राजस्व टीम के साथ गाँव पहुँच कर बंजर भूमि की पैमाइश करवाया और अपने मौजूदगी में सीमांकन कराते हुए क्षेत्रीय लेखपाल शिव मंगल शर्मा को अवैध कब्जेदारों बेचू गुप्ता,शंकर,रमा,श्याम लाल आदि लोगो के खिलाफ बेदखली की धारा 67 सहित लोक क्षति करने में संलिप्त लोगो पर जंसा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का दिए आदेश।टीम में सीओ सदर अंकिता सिंह,तहसीलदार ओमप्रकाश श्रीवास्तव,नायब तहसीलदार रामेश्वर प्रसाद कुशवाहा इत्यादि लोग मौजूद रहे।
संवाददाता/-एस के श्रीवास्तव विकास