शाहजहांपुर – शाहजहांपुर में निजी स्कूलों के खिलाफ अभिभावकों के द्वारा चल रही ” नो स्कूल नो फीस नो फीस ” मुहिम के तहत सामाजिक संगठन जनता की आवाज के अध्यक्ष संजीव गुप्ता के नेतृत्व में पहली बार लोग खुलकर सड़कों पर उतरे। इस दौरान संजीव गुप्ता ने ससोश्यल डिस्टेंसिंग का पालना करते हुए पी डब्लू गेस्ट हाउस से लेकर खिरनी बाग चैराहे तक अपने समर्थकों के साथ भीख मांगी साथ ही निजी स्कूलों की मनमर्जी के खिलाफ जमकर नारेवाजी की राज्य सरकार से अभिभावकों पर वर्तमान परिस्थिति के अंदर ध्यान देने की अपील और प्रार्थना की इस मौके पर संजीव गुप्ता ने बताया कि पिछले 3 महीने से अधिक समय से अभिभावक लगातार अपनी मजबूरी सरकार और निजी स्कूल प्रशासन को बता रही है इसके बावजूद ना सरकार सुनने को तैयार है ना प्रशासन सुनने को तैयार है। इसके उल्ट स्कूल प्रशासन लगातार अभिभावकों को धमकियां देकर डरा-धमका रहे है कि स्कूल फीस जमा नही करवाई गई तो बच्चों को ऑनलाइन क्लास जॉइन नही करने दिया जाएगा। इस बीच अभिभावकों और विभिन्न संगठनों ने दो महीने के दौरान मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री सहित प्रदेशभर के विभिन्न विधायको और सांसदों को ज्ञापन देकर अपनी पीड़ा बताई किंतु हर बार, हर जगह केवल आश्वासन ही मिला, न्याय अभी तक नही मिला।
– अंकित शर्मा, शाहजहांपुर