आजमगढ़- महराजगंज थाना क्षेत्र के नौबरार तुर्कचारा गांव के पास फाइनेंस कंपनी के फील्ड वर्कर से गुरुवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर 1 लाख 51 हजार रुपये नकदी लूटकर फरार हो गए। पीड़ित फील्ड वर्कर वसूली कर अपनी बाइक से बूढ़नपुर लौट रहा था। उधर घटना की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। एसपी समेत पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। देवरिया जिले के भटनी निवासी अभिनंदन मद्धेशिया जिले के बूढ़नपुर बाजार में स्थित एक फाइनेंस कंपनी में फील्ड वर्कर के पद पर कार्यरत है। वह गुरुवार की दोपहर को क्षेत्र में लोगों के पास कंपनी के साप्ताहिक वसूली पर गया था। वसूली का रुपये बैग में लेकर बाइक से वापस बूढ़नपुर जा रहा था। रास्ते में नौबरार तुर्कचारा गांव के समीप पहुंचा था। तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर उसकी गाड़ी रोक ली। गाड़ी रोकने के बाद बदमाशों ने तमंचे से भयभीत कर बाइक की चाबी व पीठ पर टंगा रुपये से भरा बैग छीन लिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित ने इस घटना की सूचना अपने कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर अखिलेश पाल के साथ ही पुलिस को भी फोन से दी। पीड़ित का कहना है कि छीने गए बैग में एक लाख 51 हजार 452 रुपये थे। सूचना मिलते ही एसपी प्रो0त्रिवेणी सिंह सीओ बूढ़नपुर रामजनम महराजगंज थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर विकास चंद पांडेय मौके पर पहुंच गए। फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़