फरीदपुर मे बिजली निगम के ठेकेदार व कर्मियों पर हमला, नौ पर मुकदमा दर्ज

फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव ढकनी मे खंभा लगा रहे बिजली निगम के ठेकेदार और उनके साथियों को दबंगों ने पथराव करते हुए फावडे से घायल कर दिया। ठेकेदार की तहरीर पर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ हमला, बलवा एवं मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायल ठेकेदार को फरीदपुर के सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार जनपद सीतापुर के पिसावा के देवरिया के पवन कुमार शुक्ला आरडीएसएस योजना के तहत फरीदपुर के ढकनी गांव मे बिजली लाइन बनाने का काम कर रहे थे। आरोप है गुरुवार को पवन कुमार शुक्ला की देखरेख मे टीम लाइन बनाने के काम कर रही। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि गांव में लोहे के खंभे पर करंट आ रहा है। पवन कुमार शुक्ला टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने लाइन बंद कराकर लोहे का खंभा हटा दिया। जिसके बाद वह पीएससी के खंभे को लगाकर कंक्रीट डाल रहे थे। इसी दौरान आरोपी गांव के वेद प्रकाश अपने तमाम साथियों को लेकर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने गाली गलौज शुरू कर दी। ठेकेदार व उनके कर्मचारियों ने गाली गलौज का विरोध किया। इसके बाद वे लोग पथराव करने लगे। आरोप है वेद प्रकाश और उनके साथियों ने फावड़े से हमला कर दिया। ठेकेदार पवन कुमार शुक्ला गंभीर चोट आने के बाद मौके पर गिर पड़े। खून से लथपथ हालत मे कर्मचारी उन्हें फरीदपुर के सरकारी अस्पताल लाए। इलाज के बाद पवन कुमार शुक्ला ने गांव के वेद प्रकाश, रूप प्रकाश, पप्पू लाल, लालदेव, प्रेमपाल, चरन सिंह, हरदेव, ओमप्रकाश के खिलाफ बलवा और मारपीट एवं हमले का मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर रामसेवक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *