फरीदपुर मे तड़के सुबह सरसों के तेल से भरे ट्रक व दोपहर मे गत्ता भरा ट्रक बना आग का गोला

फरीदपुर, बरेली। फरीदपुर मे करीब हफ्ता भर पहले डीजल भरवा रहे एक ट्रक मे।आग लग गई थी। उस मामले की जांच अभी पूरी नही हुई कि तब तक फरीदपुर मे ही शुक्रवार तड़के एक और ट्रक मे आग लग गयी। हैरत की बात है कि यह ट्रक भी डीजल भरवाकर कुछ ही दूरी पर चला था कि उसमे आग की लपटें उठने लगी। जानकारी के मुताबिक ट्रक में सरसों के तेल की बोतलें और केन रखी हुई थी। जो सभी जलकर राख हो गई। लाखों रूपए की क्षति होना बताया जा रहा है। महज 12 घंटे के भीतर ही दूसरे ट्रक मे आग लग गई। शुक्रवार तड़के तेल के ट्रक मे आग का मामला शांत नही हुआ कि तब तक शुक्रवार दोपहर एक गत्ता भरा ट्रक आग का गोला बन गया। सूचना पर पहुंची तीन फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। ट्रक मे काफी माल का नुकसान बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक तेल से भरा ट्रक खंडेलवाल एडिबल ऑयल का था। जो कि फरीदपुर से माल भरकर हल्द्वानी के लिए जा रहा था। फरीदपुर से निकलने के बाद उसने जेड़ से थोड़ा आगे अपने ट्रक में डीजल डलवाया। जिसके बाद वहां से हल्द्वानी के लिए रवाना हो गया। मगर ट्रक कुछ ही दूर निकला था कि उसमें अचानक से आग की लपटे उठने लगीं। जिसे देख चालक घबराया और चलते ट्रक से छलांग लगा दी। जिसके बाद ट्रक खाई में जा गिरा और ट्रक मे रखा माल चंद मिनटों में ही खाक हो गया। चालक के अनुसार ट्रक में करीब 700 पेट बोतल और करीब 60 पीपे रखे हुए थे। देखा जाए तो लगभग करीब 74 क्विंटल सरसों का तेल ट्रक में भरा था। जो सभी जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के आला अफसर मामले की जांच पड़ताल कर रहे है। बही शुक्रवार की दोपहर मे लखनऊ से गत्ता भरने के बाद ट्रक मेरठ की सरधना क्षेत्र की एक पेपर मिल में जा रहा था। शुक्रवार की दोपहर को ट्रक चालक और हेल्पर ने हाइवे के पास स्थिति चौधरी ढाबा पर ट्रक रोका और खाना खाने के लिए चले गए। इसी बीच अचानक से ट्रक से धुंआ निकलने लगा। जब तक चालक ट्रक के पास पहुंचा तब तक वह तेजी से लपटों के साथ जलने लगा। ट्रक मे आग लगने की सूचना तत्काल अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही फायर डिपार्टमेंट की दो गाड़ियां फरीदपुर और एक गाड़ी बरेली से भेजी गई। हालांकि बरेली से भेजी गई गाड़ी करीब 30 मिनट बाद पहुंची। किसी तरह से आग पर काबू पाया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *