बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित मोहल्ला अंसारी मे बुधवार को लघुशंका करने जाते समय नाले मे गिरकर बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला अंसारी निवासी छोटे सिंह पुत्र बहादुर सिंह 70 वर्ष सुबह चार बजे नींद से उठकर लघुशंका करने गया था। अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और सिर के बल नाले मे गिर गये। नाले की चौड़ाई कम होने से उनके हाथ पैर चल नही पाये और वह नाले के ऊपर पड़े शिल्प के नीचे घुस गये। सिर नाले में नीचे होने से उनके मुंह और नाक में कीचड़ भर गई। जिससे उनकी मौत हो गई। बुधवार की सुबह छह बजे बेटा महिपाल उठा तो उसने देखा कि गेट खुला है पर उसने ध्यान नही दिया। जब सुबह नौ बजे तक दिखाई नही दिए तो उनकी तलाश शुरू कर दी। वह कही नही दिखाई दिए। लौटकर जब वह घर आया तब उसने देखा कि घर के बाहर नाले में उनका एक पैर दिख रहा है। उसने शोर मचाकर घर वालों को बुलाया और नाले से बाहर निकाला तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।।
बरेली से कपिल यादव