फतेहगंज पश्चिमी मे तीन मंजिला इमारत गिरने से हुई मौत के मामले मे वांछित आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे मे बेसमेंट की खुदाई के दौरान तीन मंजिला इमारत गिरने से हुई मौत के मामले में वांछित चल रहे आरोपी दीपक गोयल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अभी दो आरोपी फरार है। आपको बता दे कि कस्बा के मेन मार्केट मे व्यापारी दीपक गोयल का बेसमेन्ट का निर्माण चल रहा था। 30 अगस्त को निर्माण के समय बेसमेन्ट की गहराई अधिक होने के कारण कस्बा निवासी कृष्ण अवतार गुप्ता की तीन मंजिला इमारत गिर गई। जिसमे दो मजदूरों की दबकर मौत हो गई थी और कृष्ण अवतार गुप्ता और इस्लामनगर गौटिया निवासी शकील आदि गंभीर घायल हो गए थे। पुलिस प्रशासन ने प्रयास करके सभी को मलवे से बाहर निकाला था। मृतको के परिजनों ने बेसमेन्ट मालिक दीपक गोयल, उनके भाई अमित गुप्ता व ठेकेदार अकीक पुत्र रहमत उल्लाह निवासी मोहल्ला अंसारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके चलते पुलिस ने मुखविर की सूचना पर वांछित चल रहे दीपक गोयल को विवेचक उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ पहुंच कर ठिरिया मोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया वांछित लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। उन्हें भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।