फतेहगंज पश्चिमी मे ट्रक से कुचलकर महिला की मौत, देवरनियां मे ट्रेन से कटकर युवक की गई जान

बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी, देवरनियां। शनिवार की देर शाम थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र मे ट्रक की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। उसका पति बाल-बाल बचा। शंका पुल के पास हुई घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसा करने वाले अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम हाउस पर एटा निवासी गबरुद्दीन खान ने बताया कि वह बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के परसाखेड़ा मे दस साल से किराए के मकान में रह रहे हैं। उनकी पत्नी 30 वर्षीय सलमा भी साथ रहती थी। सलमा की तबीयत खराब थी। गबरुद्दीन ने बताया कि वह सलमा को बाइक से फतेहगंज पश्चिमी मे दवा दिलाने ले गए थे। शनिवार की सुबह दोनों लोग बाइक से घर लौट रहे थे तभी शंका पुल पर तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे सलमा ट्रक के नीचे आ गई। ट्रक ने उनको कुचल दिया। इस कारण उसकी मौत हो गई। सलमा के पांच बच्चे है। जो पोस्टमार्टम हाउस पर बिलख रहे थे। सलमा के निधन के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अज्ञात ट्रक और चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। वही जनपद के थाना देवरनियां क्षेत्र के गांव कनमन व कठर्रा के बीच रेलवे ट्रैक पर घूम रहे एक युवक की ट्रेन की चपेट मे आने से मौत हो गई। बुद्धसेन मौर्य (27) अपने गांव इटौआ से सुबह गायब हो गया था। उसे लोगों ने रेलवे ट्रैक के आसपास घूमते देखा था। इसी बीच वह एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक युवक बुद्धसेन शादीशुदा था। उसके दो पुत्री व एक पुत्र है। युवक की मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। उसकी पत्नी बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल था।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *