फतेहगंज पश्चिमी की 27 ग्राम पंचायतों के प्रधान नहीं ले सकेंगे शपथ

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। पंचायत चुनाव में निर्वाचित हुए 67 प्रधानों में से केवल 40 प्रधान ही शपथ ले पाएंगे। 27 ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्यों की संख्या दो तिहाई न होने की वजह से इन गांव के प्रधान शपथ नहीं ले पाएंगे। जिससे ग्राम पंचायत में अधिकार विहीन रहेंगे। वार्ड सदस्यों का निर्वाचन होने के बाद ही उनकी शपथ हो पाएगी। जिसके लिए निर्वाचन की तिथि घोषित होगी। आपको बता दें कि फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक मे 27 ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्यों का कोरम पूरा न होने की वजह से चुने गए प्रधान शपथ नहीं ले पाएंगे। ग्राम पंचायत का चुनाव जीतने वाले प्रधानों ने पंचायती राज कानून का ध्यान ही नहीं रखा। केवल प्रधान पद हासिल करने की लड़ाई लड़ते रहे। एडीओ पंचायत छत्रपाल गंगवार ने बताया कि पंचायत एक्ट में व्यवस्था है कि जिस ग्राम पंचायत के सदस्यों की संख्या दो तिहाई या इससे अधिक होगी उसी ग्राम पंचायत का गठन हो सकेगा। जिस ग्राम पंचायत में सदस्यों की संख्या का कोरम पूरा नहीं होगा वहां के प्रधान शपथ नहीं ले सकेंगे। ब्लॉक में 67 ग्राम प्रधान निर्वाचित हुए हैं जिनमें से 27 प्रधान ऐसे हैं जहां वार्ड सदस्यों का कोरम पूरा नहीं हो रहा है। जिनका गठन न होने की वजह से यहां के प्रधान शपथ नहीं ले सकेंगे। जिनमें प्रमुख रूप से डहिया, फरीदापुर जागीर, जनक जागीर, ठिरिया खेतल, कुल्छा, विक्रमपुर, खिरका, सुकली, भमोरा, डूंगरपुर, दौली जवाहरलाल, तुरसा पट्टी, बगरऊ, पचतौर, अग्रास, गौहाना, पन्थरा, लोहार नगला, केरा, अमौर, दाढा, महिमा नगला, अधकटा ब्रह्मनान, रहपुरा जागीर, मीरापुर, रसूला चौधरी सहित 27 गांव के प्रधान शपथ नहीं ले पाएंगे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।