विहार:( हाजीपुर)वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित वकालत खाना में अधिवक्ताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रोफेसर अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ एपी दास के असामयिक निधन पर एक शोक सभा का आयोज किया । शोक सभा की अध्यक्षता अधिवक्ता मुकेश रंजन एवं संचालन अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार दिवाकर ने की । इस अवसर पर उपस्थित जी पी प्रभात कुमार ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि ए पी दास ब्रजमोहन दास कॉलेज दयालपुर से प्राचार्य पद से सेवानिवृत्त समाजिक , मिलनसार और बहुत अच्छे व्यक्तित्व वाले व्यक्ति थे । इस अवसर पर भाजपा वैशाली जिला अध्यक्ष क्रीड़ा मंच हरेश कुमार सिंह ने कहा कि वे शिक्षा दान करने के साथ साथ जीवन पर्यन्त सामाजिक जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाने का कार्य करते रहे हैं ।उनके निधन से विभिन्न राजनीतिक , सामाजिक क्षेत्र के लोगों के साथ साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी अपूर्णीय क्षति हुई है ।शोक सभा मे मुख्य रूप से जय मूरत शर्मा , जितेंद्र प्रसाद चौधरी , संजीव कुमार, शंभुनाथ सिंह, प्रह्लाद प्रसाद चौरसिया ,उत्तम कुमार माथुर ,अनिश चंद्र गांधी, अंजू बाला ,अमरजीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार ,रंजन कुमार आदि ने उपस्थित होकर उनकी मृत्यु पर दुख व्यक्त किया ।
– नसीम रब्बानी पटना बिहार