प्रैक्टिस कर रहे बकील की बेरहमी से हत्या, बदमाशों ने गला काटा, सिर फाड़ा, तड़पता हुआ छोड़कर भागे हत्यारे

क्योलड़िया, बरेली। जनपद के थाना क्योलडिया के पनवड़िया गांव से 800 मीटर पहले शुक्रवार को एक वकील की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बदमाशों ने उनका गला काटा, सिर फाड़ा और हाथ काटे। इलाज के दौरान वकील की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। घटनास्थल पर एसपीआर, सीओ, एसओजी, फील्ड यूनिट और डॉग स्कॉड ने पहुंचकर जरूरी साक्ष्य जुटाए। मृतक की भाभी की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद समेत चार पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजन रो-रोकर बेहाल है। थाना क्योलड़िया के पनवड़िया परतीतपुर गांव निवासी लक्ष्मीकांत ने एलएलबी की है। अभी तक पंजीकरण नहीं होने की वजह से वह नवाबगंज मे ही प्रैक्टिस करते थे। साथ मे घर मे ही एक परचून की दुकान भी चलाते थे। स्वजन के अनुसार लक्ष्मीकांत का लैपटॉप खराब हो गया था। जिसे ठीक करने के लिए शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे घर से बटलर आए थे। शाम करीब छह बजे घर नबावगंज से वह गांव को अपनी बाइक से निकले तो गांव से करीब 800 मीटर पहले मोड़ पर पहले से घात लगाए अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। धारदार हथियार से बार कर उनकी गर्दन काटी, सिर फाड़ दिया। हथेलियों और उंगलियों के बीच में भी धारदार हथियार से वार किए है। उधर, दूसरी ओर जब लक्ष्मीकांत को घर पहुंचने में देरी हुई तो उनकी पत्नी ने कई बार फोन किए लेकिन कोई जवाब नही मिला। एक बार लक्ष्मीकांत ने किसी तरह फोन उठाया तो बस इतना ही बोल पाए कि गांव के बाहर उन्हें पीटकर फेंक दिया है। सूचना पर स्वजन दौड़ पड़े। बेहोशी की हालत में लेकर उन्हें शहर के निजी अस्पताल में लाए लेकिन उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा व सीओ ट्रेनी अजय कुमार ने पुलिस के साथ घटनास्थल का घटनास्थल का निरीक्षण किया। लक्ष्मीकांत की भाभी ने गांव निवासी चंपा देवी, अर्जुन लाल व जितेंद्र कुमार तीन को नामजद कर सहित चार-पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने इन पर रिपोर्ट दर्ज कर ली। इनमें से दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *