प्रेस क्लब की ओर से होली के रंग अपनों के संग कार्यक्रम का किया गया आयोजन

अबेहटा- प्रेस क्लब की ओर से कस्बे में होली मिलन होली के रंग अपनों के संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक सामाजिक धार्मिक स्वयंसेवी संगठनों के लोगों ने सहभागिता कर होली की शुभकामनाओं को साझा किया बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए मुख्य बस स्टैंड पर स्थित कुलदीप मित्तल की आडत पर हुए कार्यक्रम का शुभारंभ शिवालिक बैंक के चेयरमैन यशवीर गुप्ता के एलजीएम इंटर कॉलेज नकुड के प्रबंधक चंद्रशेखर मित्तल समाजसेवी अरुण जैन ने दीप प्रज्वलित करके किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैराना सांसद प्रदीप चौधरी तथा रंदेवा गौशाला के अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह ने होली को आपसी एकता व भाईचारे का प्रतीक बताते हुए पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में बनाने की अपील की प्रेस क्लब की ओर अतिथियों को सब्जी की माला व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया शामली के बसपा प्रभारी जसपाल सिंह ने हास्य प्रस्तुति देकर सभी को गुदगुदाया श्रुति सिंघल तनीषा सिंघल अववया आयुषी विनाया आदि बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी बाद में फूलों की होली खेली गई लोगों ने एक दूसरे के ऊपर पुष्प वर्षा करते हुए होली की शुभकामनाएं दी कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरपर्सन पति चौधरी इनाम शाकिर ने की तथा संचालन अमित आर्य व आलोक मित्तल ने किया कार्यक्रम में संजीव चौधरी वेद भूषण गुप्ता संदीप चौधरी हिमानी सैनी आत्मा सिंह सुशील पवार डॉक्टर बिदरपाल कल्याण शमीम अंसारी अरुण जैन अश्वनी मित्तल अनिवेश गर्ग मनोज आर्य कुलदीप मित्तल अंकुर अग्रवाल मनोज गुप्ता यशपाल सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष मौजूद रहे।

– मन्थन चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *