*त्रिलोक चंद्र डिग्री कॉलेज में मनाया गया होली मिलन समारोह
बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी:-कस्बे के गांव रहपुरा जागीर में स्थित त्रिलोक चंद्र डिग्री कॉलेज के परिसर में क्षेत्र के विधायक डॉ डीसी वर्मा की अध्यक्षता होली मिलन समारोह संपन्न हुआ।जहां समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने कहा कि होली एक मात्र ऐसा त्यौहार है जो आपसी बैर भुलाकर सभी को गले लगाकर आपसी मतभेद भूलकर प्रेम एवं सौहार्द से रहने की प्रेरणा देता है।सभी को इस पर्व को हंसी खुशी से मनाना चाहिए।बुराईयो का परित्याग करके अच्छाइयों को अपनाना चाहिए।होली मिलन समारोह में रहपुरा जागीर पंचायत के गांवो के अलावा अन्य जगहो से भारी संख्या में लोग शामिल हुए।समारोह में नेतराम वर्मा,मण्डल अध्यक्ष अजय सक्सेना,संजय चौहान,गौरव मिश्रा,मोहनलाल वर्मा,गंगा सहाय राजपूत,सत्यदेव वर्मा,ओमेंद्र चौहान,मीरगंज ब्लॉक प्रमुख राजीव गुप्ता,रामेन्द्र सिंह सहित अन्य मुख्य रूप से मौजूद थे।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट