•लड़की परिजन से फोन पर लगातार कर रही बात फिर भी पुलिस मंजिल से दूर
•प्रेमी युगल बालिक है नहीं की जा सकती है जोर जबरदस्ती मामले की जांच कर की जाएगी उचित कार्य वाई – एसओ इब्राहिमपुर
•प्रेमी युगल जोड़ी है बालिक
3 दिन बाद भी पुलिस नहीं लगा सकी पता
अम्बेडकरनगर,ब्यूरो- योगी सरकार सब कुछ सुधार सकती है लेकिन ऐसा लगता है कि सब सुधार जाएगा लेकिन कानून व्यवस्था में इब्राहिमपुर पुलिस कभी नहीं सुधर सकती है कुछ मामल ही ऐसा है कि ऐसा कहना पड़ रहा है।
आइए मामला बताते है इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा गुवांव पालीपट्टी निवासी प्रेमी युगल जोड़ी लड़की गैर धर्म के होने कारण घर से परेशान होकर घर छोड़ कर फरार हो गए।लड़की पक्ष के परिजन 19 जुलाई को इब्राहिमपुर थानाध्यक्ष को प्राथना पत्र देकर लड़की को दूढ़ने की विनती की।साहब ने उस दिन कोई कार्य वाई नहीं किया। फिर जब 20 तारीख को लड़की के परिजन थाने गए पता करने की क्या हुआ लड़की का कुछ पता चला या नहीं तो पता ये चला प्रार्थना पत्र मिल नहीं रहा है दुबारा प्रार्थना पत्र दो। लड़की के परिजन दुबारा प्रार्थना पत्र दिए तो साहब ने शक के दायरे लड़के के भाई दिलीप कुमार पुत्र राम दयाल को थाने बुलाया। पूछ – ताछ करने के बाद थानाध्यक्ष इब्राहिमपुर ने कहा कल आओ। दिलीप फिर शनिवार की सुबह थाने पहुंचा तो साहब ने दिलीप को ही बैठा लिए। इस बाबत जब पीड़ित दिलीप से बात की गई तो पता चला कि लगभग 1 सालो से सभी भाई अलग हो गए है ,खेती भी अलग है। दिलीप ने यह भी बताया हमसे काफी दिनों से लड़के से बात नहीं हुई है और ना वो घर से कोई मतलब रखता है, अहमदाबाद मजदूरी कर जीवनयापन करता है। बात रही जमीन की तो हिस्से की जमीन या घर से बेदखल करना पिता के हाथ में होता है भाई के हाथ में नहीं अगर हम ऐसा करते है तो समाज के वसुलो के खिलाफ होगा। दिलीप ने यह भी बताया कि लड़का अप्रैल में ही अहमदाबाद चला गया था। गांव वालो से बात करने पर पता चला कि कोई भी उसे काफी दिन से गांव में नहीं देखा है।
इस बाबत जब थानाध्यक्ष इब्राहिमपुर से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि लड़के के भाई को बुलाया गया है लेकिन प्रेमी युगल बालिक है इसमें कोई जोर जबरदस्ती नहीं की सकती अगर लड़का और लड़की हाजिर नहीं होते है तो परिजन के तहरीर पर उचित कार्य वाई किया जाएगा।
– अखण्ड प्रताप सिंह,ब्यूरो अम्बेडकरनगर