बरेली। जयपुर में कारचोबी का काम करने के दौरान एक युवक का एक युवती से प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों ने साथ जीने मरने की कस्में खाई। प्रेमिका ने उससे शादी के लिए कहा तो वह उसे टरकाने लगा। अब वह अपने वादे से मुकर गया। इससे गुस्साई प्रेमिका शुक्रवार को प्रेमी के घर जा धमकी लेकिन उसके घर में ताला लगा देख वह पड़ोस के मकान की छत के रास्ते उसके घर में घुस धरने पर बैठ गयी। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने उसे समझाया बुझाया लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी रही। बाद में महिला कास्टेबल के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने उसे समझा बुझाकर थाने लाए। पुलिस ने उसे उसकी मां के साथ भेज दिया। आपको बता दें कि थाना हाफिजगंज के गांव का एक युवक अपने परिवार के साथ जयपुर में रहकर कारचोबी का काम करता था। वहां भोजीपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक युवती भी अपने परिजनों के साथ रहकर कारचोबी का काम करती थी। वहां रहने के दौरान एक साल पूर्व उन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों ने साथ जीने मरने की खूब कस्में खाई। जब उसने प्रेमी से शादी के कहा तो वह उसे टरकाने लगा। अब वह अपने वादे से मुकर गया। जिससे गुस्साई युवती शुक्रवार को प्रेमी से शादी की जिद को लेकर उसके घर पहुंच गयी। लेकिन उसके घर में ताला लगा देख उसने आस पड़ोस के लोगों से पूछताछ की तो उसे पता चला कि वह अपने परिजनों के साथ जयपुर गया हुआ है। जिस पर वह पड़ोस के ही एक मकान की छत के सहारे प्रेमी के घर में उतर कर वहां धरने पर बैठ गयी। इसकी सूचना ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने उसे काफी समझाया लेकिन वह प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी रही। जिसकी सूचना थाना पुलिस को मिली तो इंस्पेक्टर अवनीश यादव ने महिला कांस्टेबल के साथ वहां पहुंच उसे समझाबुझा कर थाने ले आए। पुलिस ने प्रेमी के परिजनों को थाने बुला उनसे उन दोनों का विवाह कराने की बात कही। बाद में पुलिस ने प्रेमिका को आश्वासन दिया कि प्रेमी से उसका निकाह कराया जाएगा। जिस पर वह शांत हुई। बाद में पुलिस ने उसके परिजनों को बुलाकर उसे उनके सुपुर्द कर दिया। शुक्रवार को पूरे दिन यह मामला गांव में चर्चा का विषय बना रहा।।
बरेली से कपिल यादव