अमेठी-मामला मोहनगंज से बहादुरपुर मुख्य मार्ग पर पड़ने वाले विकास खण्ड तिलोई की ग्राम सभा शाहमऊ के प्राथमिक विद्यालय का है जिसके मुख्य द्वार पर अतिक्रमण कारियो द्वारा लकड़ी ,मौरंग ,और गिटटी डाल कर अतिक्रमण कर दिया गया है । जिससे विद्यालय के मुख्य निकास की हालत आप तस्बीर में देख सकते है । गौर करने वाली बात ये है कि यह विद्यालय बहादुरपुर से तिलोई मुख्य मार्ग पर पड़ने के कारण इसी विद्यालय के सामने से जिले का छोटे से लेकर हर बड़ा अधिकारी गुजरता है पर इस पर किसी की नजर नही जाती । आज ही इसी मार्ग से प्रभारी मंत्री जिला अधिकारी महोदय उपजिलाधिकारी गुजरे पर शायद किसी की नजर इस पर नही पड़ी।
सन्त प्रसाद मौर्य संवाददाता अमेठी की रिपोर्ट