मध्यप्रदेश/ शाजापुर – जिला मुख्यालय पर स्थित बस स्टैंड पर वाहनों का अधिक दबाव होने के कारण करीब चार माह पहले यातायात पुलिस ने प्राइवेट बस स्टैंड की टैक्सी को खड़ा करने की व्यवस्था मां राजराजेश्वरी मंदिर प्रांगण के मैदान में की थी। लेकिन कुछ दिनों बाद टैक्सी संचालकों ने दोबारा अपने वाहन निजी बस स्टैंड पर खड़ा करना शुरू कर दिए। इससे दोबारा अव्यवस्थाएं फैलने लगी। ऐसे में यातायात पुलिस द्वारा दो दिन समझाइश के बाद गुरुवार से दोबारा वाहनों को मां राजराजेश्वरी मंदिर प्रांगण में खड़ा कराया गया। साथ ही टैक्सी संचालकों को चेतावनी भी दी कि दोबारा यहां वाहन खड़े न करें। बता दें कि शहर के मुख्य बस स्टैंड पर बसों का अधिक दबाव रहता है। इसी बस स्टैंड से लंबे रूट पर जाने वाली बसों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाली बसों का संचालन होता है। ऐसे में जिन बसों का नंबर नहीं रहता उन बसों के भी बस स्टैंड पर खड़े रहने ने काफी अव्यवस्थाएं थी।
गौरव व्यास शाजापुर