सहारनपुर/ नागल – जिला प्रशासन की सख्ती के चलते आखिरकार सोमवार को बजाज शुगर मिल गांगनौली द्वारा अपना पेराई सत्र शुरू करना ही पड़ा ।
मिली जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन ने दो नवम्बर तक बजाज चीनी मिल प्रबंध तन्त्र को किसानों का गत पेराई सत्र का समस्त भुगतान कर नया पेराई सत्र चालू करने के निर्देश दिये थे , जिला प्रशासन द्वारा चेतावनी दिये जाने के बाद अन्ततः तीन दिन बाद पेराई सत्र शुरू किया । आज बजाज हिन्दूस्तान लि.शुगर युनिट गागँनौली मे पन्डित राजेन्द्र प्रसाद रसतोडी ने हवनयज्ञ कर विधिवत रूप से मिल के वीपी. वाईपी सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पपिन चौधरी, विधायक देवेन्द्र निम ,सहकारिता निदेशक सतेन्द्र वैदिक, ने मन्त्रोच्चारण के साथ पूजन किया।इसके बाद मिल की चैन मे नारियल तोडकर भगवान श्री विश्वकर्मा जी का ध्यान करते हुए गन्ना डालकर शुभारंभ किया।इस दौरान किसानों ने अपनी शुमकामनाऐ देते हुए, प्रबन्धत्रत पर गन्ने के हाडडे एवं अन्य समस्याओं को भी विधायक के सामने ही रखा, जिस पर वीपी वाईपी सिंह ने उन्हें आश्वासन देतें हुए हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिया।विधायक देवेंद्र निम, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पपिन चौधरी ने भी किसानो की बात का सर्मथन किया।
क्षेत्र के गन्ना किसानों की उपस्थिति मे हवन व मंत्रोच्चारण के बीच गन्ना चेन मे गन्ना ङाला गया और विधिवत् रूप से पेराई सत्र का आगाज हो गया । इस अवसर पर मिल प्रबंध तन्त्र ,उपाध्यक्ष वाईपी सिंह, गन्ना महाप्रबन्धक अनिल चौहान, उप गन्ना प्रबन्धक सतेंद्र सहरावत, सोहनवीर मलिक, सहित ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पपिन चौधरी,सुनील चौटाला, इन्दरपाल मलिक, सतेन्द्र वैदिक, मनीष कुमार, हँस कुमार, सुनील चौधरी , राजपाल सिंह, करण सिंह, रामकुमार, योगेंद्र सिंह , आलोक कुमार, कुशल पाल सिंह, समरपाल बेनीवाल , लोकेश राहुल, सुभाष चंद, रणवीर सिंह, सँजय कुमार ,समरपाल सिंह,अशोक कुमार सिंह,सोहन वीर मलिक, सुनील चौन्दियान,सचिन बेनीवाल, अभिषेक त्यागी किसान उपस्थित रहे ।
– सुनील चौधरी सहारनपुर