Breaking News

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक हुई संपन्न

शाहजहाँपुर- जिला योजना समिति के अध्यक्ष एवं प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी की अध्यक्षता में आज जिला योजना समिति की बैठक विकास भवन सभागार में 4 अरब 16 करोड़ तथा 74 लाख व्यय की अनुमति प्राप्त की गयी। बैठक में मंत्री जी ने सभी अधिकारियों से कहा कि जो भी धनरराशि जिस विभाग को प्राप्त हो उसका समुचित उपयोग करें। कोई भी धनराशि लैप्स नहीं होनी चाहिए। प्रभारी मंत्री ने हरीतिमा योजना के अन्तर्गत सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों तथा इण्टर कालेज प्रधानाचार्यो के माध्यम से एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को आदेशित किया कि प्रत्येक विद्यालय में प्रधान व सचिव के माध्यम से 5 पौधे प्रत्येक विद्यालय में लगवाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने नहरों के किनारे खाली पड़ी जमीन एवं सड़क के किनारे खाली पड़ी जमीन पर वृक्षारोपण करने की अपील की। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि जो निर्माण कार्य जनपद में किये जा रहे हैं उनका लोकार्पण एवं शिलान्यास जनप्रतिनिधियों के द्वारा कराया जाये। उन्होंने कहा कि उद्यान विभाग में उद्योग की अपार सम्भावनाएॅ हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में अधिक गन्ना की पैदावार होने से मधुमक्खी पालन हेतु लोगों को जागरूक करें, जिससे मधुमक्खी पालन में लोगों को बढ़ावा मिल सके। तथा रोजगार के अवसर पर भी प्राप्त होगा। उन्होंने मत्स्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि मछली पालन हेतु लोगों को जागरूक करें। जिससे लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि गौशाला बनाये जाने हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक जनपद में एक करोड़ रुपये दिये जा रहे हैं। जिस पर प्रतिनिधियों द्वारा मंत्री जी को बताया गया कि जनपद में कई नहर कोठी खाली पड़ी हैं। वह गौशाला हेतु उपयोग में लाया जा सकता है। बैठक में विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं के ऊपर प्रकाश डाला। बैठक में स्थानीय विधायकों ने कहा कि जिन विभागों द्वारा अपने कार्य में ढिलाई बरती जा रही है। उस पर प्रकाश डाला। विधायकों ने कहा कि जिले में तेजी से कार्य होने चाहिए। तथा कोई धन लैप्स न हो। सरकारी धन का सद्पयोग होना चाहिए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप ने मंत्री जी को अवगत कराते हुए बताया कि जनपद में लगभग 36 हजार हैण्डपम्प लगे हैं। जिसमें करीब 56 सौ ऐसे हैण्डपम्प हैं। जो रिबोर करने योग्य हैं। इस पर मंत्री ने कहा कि प्रथम प्राथमिकता के साथ खराब हैण्डपम्पों को सही किया जाये। इसक साथ ही मंत्री जी ने कहा कि एम.एस.डी.पी. योजना के अन्तर्गत जनपद में 2 गर्ल्स इण्टर कालेज तथा 2 ब्वॉस इण्टर कालेज बनवाने हेतु प्रस्ताव भेजने को कहा। और उन्होंने यह भी कहा कि जो सरकारी कालेज बनें उनमें जनपद के अमर शहीदों के नाम से रखा जाये। डीएम अमृत त्रिपाठी ने मंत्री जी एवं अन्य जन प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि जनपद के विकास कार्यों में तेजी आयी है। सभी अधिकारी मेहनत व लगन से कार्य कर रहे हैं। यह प्रयास किया जा रहा है कि किसी भी विभाग का कोई धन लैप्स न हो। इसके साथ ही जनता को भी जागरूक किया जा रहा है। स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने विभागवार योजनाओं के बजट एवं उनके व्यय करने की योजना पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर जनपद के जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *