प्रधान पति की दबंगई से परेशान युवक ने कमिश्नर-डीएम को आमरण अनशन की दी चेतावनी

मीरगंज, बरेली। मीरगंज तहसील के ब्लाक शेरगढ़ के गांव सुल्तानपुर निवासी केवलराम ने प्रधान पति मोतीराम पर जालसाजी और दबंगई से उसकी जमीन हथियाने की कोशिश का आरोप लगाते हुए मंडलायुक्त और डीएम से मिलकर लिखित शिकायत की है। डीएम ने निष्पक्ष जांच कराकर कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया है। डीएम को दिए शिकायती पत्र में केवलराम ने बताया कि धनेटा शीशगढ रोड किनारे गाटा सं. 23 मि0 रकबा एक एकड़ कृषि भूमि में से उसके (केवलराम) और सगे भाई रामसहाय के नाम 0.183 हे0 हिस्सा है। केवलराम वर्ष 2011से आधे खेत मे झोपड़ी डालकर परिबार सहित रह रहा है जबकि सह खातेदार शोभाराम, देवीदास, नोनीराम एवं हरीश ने अपने हिस्सों की जमीन का रामा देवी एवं कैलाश राठौर के बैनामा करा दिया है। शान्ति देवी ने अपने हिस्से की जमीन गांव के नन्दराम कश्यप के हाथ स्टांप लिखवाकर बेच दी है। कैलाश राठौर को छोड़कर सभी खरीददारों ने उस जगह पर पक्के मकानों का निर्माण करा लिया है। गांव सुल्तानपुर के प्रधान पति मोतीराम ने नन्दराम का मकान बनने के बाद जालसाजी करके शान्ति देवी से अपनी पत्नी मुन्नी देबी के नाम बैनामा करा लिया जबकि शान्ति देवी पहले ही अपनी जमीन नन्दराम के हाथ स्टाम्प पेपर पर बेच चुकी है। केवलराम ने 156/3 के तहत एक मुकदमे में कोर्ट के आदेश पर आरोपित शान्ति देवी, मुन्नीदेवी, शोभाराम एवं मोतीराम के खिलाफ थाना शाही में जालसाजी की एफआईआर भी लिखाई थी। जिसमें विवेचना के बाद कोर्ट में आरोपपत्र भी दाखिल हो चुका है। लेकिन फिर भी प्रधान पति मोतीराम बीती 29 अगस्त को मीरगंज तहसील की राजस्व टीम को लेकर केवलराम के खेत पर कब्जा कराने पहुंच गया। केवलराम के परिजनों ने विरोध किया तो राजस्व टीम पुलिस से प्रताड़ित कराने की धमकी देकर चली गई। पीड़ित परिवार ने कमिश्नर, डीएम को दिए शिकायती पत्र में वर्षों पुरानी उनकी झोपड़ी ढहाकर जमीन पर कब्जा जमाने की साजिश के खिलाफ खुले आसमान तले बैठकर आमरण करने की चेतावनी दी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *