ग़ाज़ीपुर/सेवराई । प्रदेश सरकार के एक वर्ष कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष में स्थानीय तहसील मुख्यालय पर शुक्रवार को दो दिवसीय लोक कल्याण मेले का आयोजन किया गया । जिसमें सरकार की लोक कल्याण के लिए शुरू किए गए कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर शुक्रवार को प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में लोक कल्याण मेले का शुभारंभ उपजिलाधिकारी एस पी श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया । लोक कल्याण मेला में कुल 19 विभागों का स्टाल लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई । जिसमें प्रमुख रुप से समाज कल्याण विभाग , बाल विकास परियोजना , पशुपालन विभाग , कृषि विभाग , श्रम विभाग , बेसिक शिक्षा विभाग , जल निगम के स्टालों पर लोगों की भीड़ अधिक देखी गई । कार्यक्रम में सतराम गंज सेवराई निवासी प्रियंका देवी पत्नी रितेश गर्भवती महिला की गोद भराई का रस्म उपजिलाधिकारी एस पी श्रीवास्तव द्वारा किया गया ।वही सोनमती देवी के छह माह के बच्चे का अन्नप्राशन तहसीलदार मोहनलाल गुप्ता व सीडीपीओ भदौरा दिलीप सिंह ने द्वारा कराया गया ।इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी एस पी श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार द्वारा जन कल्याण के लिए शुरू की गई योजनाओं की जानकारी सभी विभाग के लोग जन जन तक पहुंचा कर योजना का लाभ दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं । उन्होंने मेले में आए सभी लोगों का आह्वान किया कि जिन लोगों को कोई भी समस्या हो संबंधित विभाग के स्टॉल पर जाकर अपनी समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।इस मौके पर अपर जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार ,आमिर अंसारी, धनंजय कुमार ,ओम प्रकाश श्रीवास्तव, आपदा विशेषज्ञ अशोक राय, दिनेश कुशवाहा, सीडीपीओ बदरा दिलीप सिंह , प्रदुमन चौबे मिथिलेश्वर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे मंच संचालन सीडीपीओ रेवतीपुर माधुरी सिंह ने किया ।
प्रदीप दुबे