आजमगढ- प्रदेश सरकार की गड्ढा मुक्त सड़क होने का दावा विफल होता नजर आ रहा है। लाख कोशिश के बावजूद फरिहा से निजामाबाद रोड स्थित स्कूल के सामने बड़ा .बड़ा गड्ढा बना जी का जंजाल, रोड पर विशाल गड्ढे बने हैं। जिससे स्कूल के बच्चों सहित के आने जाने वह राहगीरों के लिए भी बड़ी समस्या खड़ी हो गयी है। परंतु शासन/प्रशासन का ध्यान इस तरफ नहीं है। कई बार कई बच्चे गड्ढे में गिर गए हैं और कितने गिरते गिरते बचे हैं और कितने बच्चो के ऊपर गन्दे पानी का छीटा भी पड़ा। ऐसे में उन्हें स्कूल न जाकर घर वापस घर जाना पड़ता है । अफसोस है की प्रशासन व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ध्यान इस तरफ नहीं दे रहे है। यह सड़क फरिहा से निजामाबाद और इत्यादि जगहों के लिए सुविधाजनक मार्ग है। इस मार्ग पर छोटी बड़ी गाड़ियों समेत काफी मात्रा में ट्रक बालू सीमेंट इत्यादि लोड कर कंधरापुर से अंबेडकर नगर फैजाबाद,गोरखपुर इत्यादि जगहों के लिए आते जाते हैं। आवागमन की दृष्टि से इस निमार्णाधीन मार्ग पर जगह जगह बड़े.बड़े गड्ढे बारिश की वजह से बन गए हैं जिसमें पानी भी एकत्रित है। जगह जगह पानी एकत्रित होने से बड़ी गाड़ियों की क्रासिंग के वक्त छोटे दो पहिया वाहन साइकिल सवार को गड्ढे में गिर जाना पड़ता है। आए दिन गंदा पानी लोगों के ऊपर पड़ जाने की वजह से मारामारी की नौबत आ जाती है। विभाग की उदासीनता की वजह से आए दिन छोटी बड़ी घटना होती रहती है और यहां पर बहुत दिनों से कई गड्ढे बने हुए हैं जिससे क्षेत्रीय व्यापारियों सहित जनता में काफी आक्रोश बना हुआ है। लोगो ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए जल्द से जल्द गड्ढों की भराई का काम पूरा करवा कर जनता को समस्या से निजात दिलाई जााने की मांग किया।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़