प्रत्येक माह कृष्ण पक्ष की शिव तेरस को होगा बाबा का रूद्राभिषेक:सभी मंदिरो को भेजा निमंत्रण

बरेली – बरेली नाथ नगरी में अब प्रत्येक माह की कृष्ण पक्ष की शिव तेरस को बाबा का रूद्राभिषेक संपूर्ण रूद्री के साथ संपन्न होगा।इसके लिए सभी नाथ मंदिरों को पशुपतिनाथ मंदिर के आचार्य मुकेश मिश्रा जी ने निमंत्रण सौंपा है।

प्रत्येक माह की कृष्ण पक्ष की शिव तेरस को होने बाले बाबा पशुपतिनाथ के रूद्राभिषेक कोई भी भक्त शामिल हो सकता है। मंदिर के संस्थापक जगमोहन सिंह ने बताया कि बहुत से शिव भक्त बाबा के रूद्राभिषेक की इच्छा रखते है किन्तु परिस्थतियों के चलते करा नहीं पाते ऐसे शिव भक्त अब रूद्राभिषेक में शामिल होकर बाबा का रूद्राभिषेक कर सकते है बाबा पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भ गृह मे हो बाबा पशुपतिनाथ व नर्मदेश्वर महादेव विराजमान है ।इसी के साथ भक्तो को गर्भ गृह के बाहर भी 108 शिव लिंग मंदिर परिसर मे विराजमान है इसलिए किसी भी शिव भक्त को बाबा का रूद्राभिषेक करने मे किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होगी।यदि शिव भक्तो को संख्या मे वृद्धि होती है तब मंदिर प्रांगण मे ही कैलाश पर्वत पर 1008 नर्मदेश्वर महादेव विराजमान है। मंदिर प्रशासन का यह प्रयास रहेगा कि भक्त को बाबा का रूद्राभिषेक करने मे किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। नाथ नगरी बरेली मे प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी नाथ कॉरिडोर बना रहे है ऐसे मे प्रयास है कि शिव भक्त शिव की महिमा को जाने।हमारा काम है सनातन से लोगों को जोड़ना। आज की युवा पीढी जब सनातन से जुड़ेगी तब सनातन का महत्ता को समझेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *