बरेली/फतेहगंज पश्चिमी:-बरेली संसदीय क्षेत्र के कस्वे के ब्लॉक सभागार में 15 मिनट लेट शुरू हुई।फतेहगंज पश्चिमी में सुबह से ही हर मतदान केंद्र पर वोटों की बारिश शुरू हो गई।सुबह से ही भारी संख्या में लोग मतदान करने उमड़ पड़े।जबरदस्त गहमागहमी रही।हालांकि कई मतदान केंद्रों पर बूथों पर ईवीएम खराब होने की वजह से वोटिंग एक से डेढ़ घंटे बाधित रहा।क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ठिरिया खेतल में बना मतदान केंद्र पर आदर्श बूथ के बनाने के लिए देर रात तक इंतजाम होता रहा लेकिन सुबह सेक्टर मजिस्ट्रेट ने आदर्श बूथ को नहीं बनने दिया और सारा इंतजाम धरा रह गया जब इस संबंध में जब सेक्टर मजिस्ट्रेट ज्ञानेंद्र शर्मा से बात हुई तो उन्होंने बताया कि हमें किसी भी अधिकारी का आदर्श बूथ बनाने का आदेश नहीं है इसलिए यहां मना किया गया है।इसके अलावा क्षेत्र के गांव के प्राथमिक विद्यालय औंध में भी ईवीएम खराब होने की वजह से आधे से एक घंटे तक मतदान बाधित रहा।भिटौरा पोलिंग स्टेशन के बूथ 316 पर ईबीएम में आयी ख़राबी के चलते क़रीब डेढ़ घंटे मतदान प्रभावित रहा।जानकी देवी इंटर कॉलेज बूथ संख्या 333 पर बीपी पैट चेंज करनी पड़ी।मुलायम सिंह इंटर कॉलेज बूथ नंबर 316 पर वैलिड सेकंड को चेंज करना पड़ा।सेक्टर मजिस्ट्रेट बृजेश मौर्या ने दोनों बूथों से मशीनें चेंज की।इसके अलावा ब्लाक परिसर पोलिंग स्टेशन 329 बूथ पर भी करीब डेढ़ घण्टे ईबीएम खराब रहीं।तहसीलदार ने ईवीएम मशीनों को बदलवाकर मतदान को शुरू कराया।सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता और नेता अपने-अपने क्षेत्र में मतदाताओं से संपर्क करने और उन्हें मतदान के लिए मतदान केंद्र पर जाने का आग्रह करने लगे।दिव्यांग आकाश वह अपनी मां के साथ वोट डालने पहुंचे।कस्वे की मोहल्ला सराय की किसबरी का पैर फैक्चर हो गया प्लास्टर चढ़ा हुआ फिर भी वोट करने का जज्बा लिए रिक्शे से बोट डालने बेटे के साथ आई।जमीलन 75 वर्ष की बोट डालने वूथ पर बहू के साथ पहुँची।त्रिलोकी देवी 80 वर्ष की बुजुर्ग महिला अपने बेटे के साथ वोट डालने आई।315 बूथ नंबर भिटौरा पर प्रीति शर्मा सबसे पहले वोट डाला।मनु पांडेय ने भिटौरा,अमान अंसारी ने जानकी देवी इंटर कॉलेज पर बने बूथ पर पहली बार मतदान किया।कस्बे के जानकी देवी इंटर कॉलेज पर बने बूथ पर 96 वर्ष के बशीरुद्दीन अकेले लड़खड़ाते हुए वोट डालने पहुंचे।बरेली क्षेत्र के लोकसभा प्रत्याशी संतोष गंगवार ने कस्वे के बूथों पर भ्रमण किया।निर्वाचन आयोग के आदेश के बावजूद भी कस्वे में बने मतदान केंद्र पर बने मतदान केंद्र पर दिव्यांग को बूथ तक ले जाने हेतु व्हील चेयर भी नहीं दिखी लेकिन देहात के कुछ बूथों पर व्हीलचेयर नजर आई।दोपहर तक हर मतदान केंद्र पर काफी लंबी लाइन लगी रही लेकिन दोपहर के बाद धूप तेज होते ही मतदाताओं की संख्या कम नजर आने लगी।जिस तरह से मतदान के प्रति लोगों का रुझान है इससे साफ लग रहा था कि धूप कम होते ही मतदान का प्रतिशत निश्चित रूप से बढ़ेगा।मतदान समाप्त होने तक फतेहगंज पश्चिमी में कुल मतदाता 21131 में से 11000 लोगों ने मतदान किया।कस्वे में कुल 52 प्रतिशत रहा।सीओ आलोक कुमार अग्रहरि सहित सभी अधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद रहें।भारी पुलिस फोर्स के साथ मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट