राजस्थान/पाली- ऐतिहासिक तौर पर सादड़ी की रेवाड़ी का महत्व है। जलझूलनी एकादसी को सादडी के विभिन्न ठाकुरजी के देवालय से सभी धर्म प्रेमी लोगो की उपस्थिति में बडे ही हर्षोल्लास से रेवाड़ी निकाली जाती है। जलझूलनी एकादसी को नगर के श्रीयादेवी मंदिर से ठाकुरजी की रेवाड़ी प्रजापत समाज द्वारा निकाली गई।
प्रजापत समाज के शेषाराम व रमेश प्रजापत ने बताया कि देवझूलनी एकादशी को कई मंदिरों से भगवान की झांकियां निकाली गई। इन्हें देखने प्रजापत व अन्य समाजो के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। ठाकुरजी की रेवाड़ी को नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए मघाई नदी में स्नान कराने के लिए ले जाया गया। जहाँ सैकड़ो लोगो की उपस्थिति में ठाकुर की विधिवत पूजा अर्चना कर जयकारों के साथ विसर्जित किया गया।
इस मौके पर श्रीयादे शक्ति सेना पाली अध्यक्ष शेषाराम प्रजापति, श्रीयादें प्रजापति युवा सगठन सादड़ी के अध्यक्ष रमेश प्रजापति उपाध्यक्ष छगन लूणिया, कोषाध्यक्ष रमेश कपुकरा, प्रमोद प्रजापति,सचिव नारायणलाल, सलाहकार मागीलाल लुणिया, कैलाश प्रजापति, जगदीश प्रजापति, दिनेश प्रजापति डीसीपी, संरक्षक प्रवीण प्रजापति सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पाली राजस्थान से दिनेश लूणिया