बरेली। जिले मे चल रहे पौधरोपण अभियान का समापन बरेली कॉलेज में मियावाकी पद्धति से पौधरोपण व ग्राम पंचायतों में अमृत उद्यान लगाने के साथ हो गया। समापन कार्यक्रम बरेली कॉलेज में हुआ। मुख्य अतिथि वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार थे। उन्होंने सभी से न सिर्फ पौधे लगाने बल्कि उनके संरक्षण की भी अपील की। मुख्य वन संरक्षक ललित वर्मा, वन संरक्षक वीर सिंह, डीएफओ समीर कुमार, रेंजर वैभव चौधरी ने अतिथियों, छात्राओं को पौधे भेंट किए। वन विभाग के मुताबिक, पौधरोपण अभियान के तहत बरेली जिले में 4371393 पौधे लगाए गए। पांच जून से 15 अगस्त तक अभियान चला। इसमें हरिशंकरी, शक्ति वन, फल गार्डन, अमृत उद्यान लगाए गए। जिले में 150 हरिशंकरी बरगद, पाकड़, पीपल का पेड़ लगाकर तैयार की गई हैं। जिले की 1193 ग्राम पंचायतों में 75-75 पेड़ लगाकर अमृत उद्यान तैयार किए जा रहे हैं। 15 अगस्त को पौधरोपण अभियान का समापन मियावाकी पद्धति से पौधा लगाने के साथ हुआ। इस पद्वति से विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। कार्यक्रम मे बरेली कॉलेज के सभी स्टाफ मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव