पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

झाँसीl विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इलाहाबाद बैंक चौराहे से लेकर इलाइट होते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पौधारोपण कर प्रदूषण मुक्त भारत बनाने का संदेश दिया। यह रैली हाईडलवर्ग सीमेन्ट फैक्टरी , क्षेत्रीय कार्यालय उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड झाँसी के संयुक्त तत्वाधान में रैली का आयोजन किया गया। रैली में उपस्थित मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी, दैनिक जागरण के निदेशक यशोवर्धन गुप्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फूंदे, नगर मजिस्ट्रेट गुरु प्रसाद गुप्ता, एसपी सदर देवेश कुमार पाण्डेय,एसपी कुलदीप नारायण,सीओ सदर जितेन्द्र सिंह परिहार, क्षेत्रीय कार्यालय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, झाँसी सहायक वैज्ञानिक अधिकारी डॉ माधवी कमलवंशी, सहायक पर्यावरण अधिकारी वी के दुबे रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कारखाना प्रमुख जीएनबी राव द्वारा किया और जिलाधिकारी द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी ने बताया की पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिये हम सभी को अपने आस-पास पेड़ पौधे अवश्य लगाने चाहिए। उन्होने बताया की प्रकृति से खिलवाड़ करने पर बहुत घातक दुष्परिणाम देखने को मिल सकते है। सीमेन्ट फैक्ट्री कारखाना प्रमुख जीएनबी राव ने बताया की पर्यावरण संरक्षण करना हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होने बताया कि पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तभी हमारी पीढी सुरक्षित रहेगी।
इस मौके पर अखिलेश ताम्रकर, दीपक कक्कड़, मनोज वैश्य विश्वकान्त मिश्र, डॉ आरके बादल विकास जैन,विवेक देव, जगदीश राजपूत, अंकुर सजेलिय एवं क्षेत्रीय कार्यालय उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से वैज्ञानिक सहायक रामदास, प्रयोगशाला सहायक अभिषेक श्रीवास्तव, ऋषि कुशवाहा,अनूप गर्ग, ओपी बादल आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: उदय नारायण कुशवाहा (झांसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।