बरेली। सात मई को होने वाले लोकसभा चुनाव मतदान के चलते परसाखेड़ा से पोलिंग पार्टियों की रवानगी हुई इसलिए सोमवार की सुबह 7 बजे से ही ट्रैफिक पुलिस ने मिनी बाइपास से परसाखेड़ा की ओर जाने वाले और झुमका तिराहा से परसाखेड़ा की ओर आने वाली सभी वाहनों को रोक दिया। सिर्फ मतदान कर्मियों के वाहन ही जाने दिए गए। इस व्यवस्था के चलते राहगीरों को जाम में जूझना पड़ा। तमाम ऐसे राहगीर से जिनको जाने के लिए वाहन ही नही मिले। तीन-तीन किलोमीटर तक पैदल सफर करना पड़ा। कुछ तो लोग मिलक रामपुर जाने वाले थे, उनको मायूस होकर वापस जाना पड़ा। उन्होंने नैनीताल रोड इज्जतनगर से बाईपास के लिए वाहन पड़े। ट्रैफिक व्यवस्था बनी रहे इसलिए ऐसी ट्रैफिक शिवराज सिंह भी मिनी बाईपास तिराहा पर पूरी टीम के साथ लगे रहे। ट्रैफिक व्यवस्था में 300 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई। जाम में एसएसपी की भी गाड़ी फंस गई। उनके सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह से ट्रैफिक व्यवस्था मे सहयोग कर एसएसपी की गाड़ी को निकलवाया। परसाखेड़ा क्षेत्र में जगह-जगह बैरियर के कारण भयंकर जाम लगा। इसमें अधिकारियों की गाड़ियां भी फंस गईं। एक ओर चुनावी ड्यूटी वाले वाहन थे, वहीं दूसरी ओर ड्यूटी में आए 70 फीसदी कर्मचारी अपनी कारों से परसाखेड़ा तक पहुंचे। वहां से चुनाव के लिए अधिग्रहित वाहनों से मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए। सात से आठ हजार वाहनों की पार्किंग व्यवस्था के चलते परेशानी भी हुई।।
बरेली से कपिल यादव