पैसों के लेन-देन को लेकर दरोगा व पीआरवी मोटरसाइकिल दस्ते में तैनात सिपाही को किया निलंबित

चन्दौली- पुलिस अधीक्षक चन्दौली को शिकायत प्राप्त हुई थी कि एक दिन पहले रात्रि को पीआरवी मोटरसाइकिल दस्ता जो थाना कन्दवा पर संचालित होता है उसके कास्टेबल दुर्गेश प्रजापति व चालक होमगाड उपेन्द्र नाथ राय द्वारा एक बालू लदी ट्रक को रोककर 1000 रू.अवैध धन की मांग की गयी, जिसपर ट्रक चालक द्वारा इतना पैसा न देने की बात कहे जाने पर उक्त कर्मियों द्वारा थाना कन्दवा पर नियुक्त उ.नि.हरेन्द्र यादव को बुलाया गया जिनके द्वारा ट्रक को थाने पर ले जा कर ट्रक ड्राइवर पर दबाव बनाकर 20 हजार रू. लिए गये तथा उसे 1000रू. के सम्मन शुल्क की पर्ची दी गयी, इस शिकायत पर पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा क्षेत्राधिकारी सकलडीहा से प्राथमिक स्तर पर जांच करायी गयी तो आरोप सत्य पाया गया जिसपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा तत्काल उक्त दरोगा व सिपाही को निलम्बित करते हुए होमगार्ड चालक को यूपी100 कार्यालय से सम्बद्ध किया गया। वही पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण को साफ-साफ शब्दों में हिदायत दी है कि किसी प्रकार के भ्रष्टाचार व कर्तव्य के प्रति लापरवाही सहित कोई भी ऐसा कार्य जिससे चन्दौली पुलिस सहित उ.प्र.पुलिस की छवि धूमिल होती है तो उसे बिल्कुल माफ नहीं होगा तथा सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *