पेड़ पौधों बिना हमारा मनव जीवन बेकार है : राजपाल सिंह

बाड़मेर/राजस्थान- जैसलमेर रोड़ पर स्थित 142 वी बटालियन सीमा सुरक्षा बल परिसर, जालिपा में आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में शिक्षक दिवस के पूर्व संध्या पर हमारे आदर्श गुरूजनों के प्रति श्रद्धा और विश्वास से अविभूत होकर बटालियन के विस्तत प्रांगण के अनछुऐं हिस्से को भी प्रकृति की अमूल्य धरोहर एवं श्रृंगार से हरा भरा बनाने के लिए पुष्प गुच्छ रूपी अभियान, जिसको राजपाल सिंह कमांडेंट, 142 बटालियन सीमा सुरक्षा बल के निर्देशन में शुरू किया गया है।

इस अवसर पर142 वी वाहिनी के अधिकारी राजपाल सिंह कमांडेंट, पारस मल जीनगर द्वितीय कमान अधिकारीगण एवम् सभी कार्मिकों ने पौधारोपण कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। ओर साथ ही पौधारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ एवम् हरा भरा बनाने का दृढ़ संकल्प लिया और इस कड़ी में दो सौ विभिन्न प्रजातियों के फलदार वृक्ष लगाऐ गये।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।