बरेली। खानकाहे नियाजिया के पूर्व सज्जादानशीन हसनी मियां के बेटे और वर्तमान मे सज्जादानशीन मेहंदी मियां के छोटे भाई हस्सान मियां का इंतकाल हो गया। इनके इंतकाल की खबर फैलते ही अकीदतमंदों मे गम की लहर दौड़ पड़ी। जिसको जहां से सूचना मिली वो खानकाहे नियाजिया पर पहुंचने लगे। डॉ. कमाल मियां ने बताया कि शुक्रवार सुबह बीपी की दिक्कत हुई। तबीयत बिगड़ी तो दिल्ली लेकर जा रहे थे। झुमके तिराहे तक ही पहुंचे थी तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो वापस बरेली के निजी हॉस्पिटल में लेकर आए। उधर, विसाल की खबर फैलते ही अकीदतमंदों में गम की लहर दौड़ गई। गम में डूबे लोग जनाजे को देखने के लिए खानकाह पहुंचे।।
बरेली से कपिल यादव