बरेली। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कचनेरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार गंगवार ने मीना का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय मे कार्यरत सहायक अध्यापिका शशि गंगवार ने मीना मंच के प्रमुख उद्देश्यों-बालिकाओं की शिक्षा पर जोर, लिंग भेद मिटाकर समान अवसर उपलब्ध कराना, मित्रवत व्यवहार करना, बाल मित्र समाज का निर्माण करना आदि के बारे मे विस्तार से बताया। सहायक अध्यापिका भारती ने कहा कि सभी बच्चों को मीना से सीख लेनी चाहिए। कम्प्यूटर अनुदेशक महेश पाल ने मीना से संबंधित वीडियो दिखाई। कला अनुदेशक सरिता ने सभी बच्चों से पोस्टर प्रतियोगिता कराई। जिसमे हिमानी प्रथम व पायल द्वितीय स्थान पर रही। अंत मे सभी छात्रों ने मिष्ठान एवं सूक्ष्म जलपान का आनंद लिया।।
बरेली से कपिल यादव