आजमगढ़- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे परियोजना को समय से पूरा करने के लिए कार्यदायी संस्था यूपीडा की गतिविधि तेज हो गई है। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान कार्यदायी संस्था यूपीडा के सलाहकार आर. गोडबोले ने एक्सप्रेस-वे परियोजना से जुड़े अधिकारियों से अवशेष भूमि खरीद की समीक्षा की। दो तहसीलों में अभी तक किसानों से संबंधित विवाद का निस्तारण नहीं होने के कारण भुगतान प्रक्रिया बाधित होने पर नाराजगी व्यक्त की। यूपीडा के सलाहकार ने पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे परियोजना के अंतर्गत पड़ने वाले भवनों, नलकूपों आदि परिसंपत्तियों के अवशेष मूल्यांकन की समीक्षा की। पैकेज के यूपीडा तहसीलदारों को लोक निर्माण विभाग के संबंधित अभियंता को सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कहा कि एक सप्ताह के अंदर मूल्यांकन रिपोर्ट तहसील सगड़ी, सदर, निजामाबाद व फूलपुर के उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदारों को उपलब्ध कराएं। जिन किसानों की बेनिफिशियरी अभी नहीं बनी है, उसे पूर्ण कराकर संबंधित तहसीलदार और विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करें। फूलपुर के ग्राम फरीदपुर के किसानों की भूमि रजिस्ट्री के अवरोध के संबंध में जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर एवं बंदोबस्त अधिकारी को निर्देशित किया कि मौके पर जाकर शीघ्र निस्तारण कराएं। निजामाबाद के ग्राम करियावर के अवरुद्ध बैनामा को कराने का निर्देश तहसीलदार को दिया। निर्देशित किया कि विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी के यहां स्टैंप के लिए सूची प्रस्तुत करें और धनराशि उपलब्ध होते ही रजिस्ट्री कराएं। इसके अलावा जहां भी किसी प्रकार का अवरोध है, उसके लिए संबंधित पैकेज के यूपीडा तहसीलदार को निर्देशित किया कि संबंधित तहसीलों के तहसीलदारों से सामंजस्य स्थापित कर अवरोध हटाने की कार्रवाई अविलंब सुनिश्चित करा ली जाए जिससे पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण में किसी प्रकार का अवरोध न हो। इस मौके पर मुख्य राजस्व अधिकारी हरीशंकर व अन्य जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी थे।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़