आजमगढ़- समाजवादी पार्टी के पूर्वमन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा ने गोरखपुर लोकसभा के विश्वकर्मा बाहुल्य क्षेत्रों बेतियाहाता,सरायगंज, चकिया,भवनपुरवा अटकहवा, पीपीगंज, पलगटपुर, घघसरा बाजार, केशवपुर, सहजनवा, राजघाट, दीवानबाजार में विश्वकर्मा समाज की बैठक तथा गावों चौपाल लगायी और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री रामभुआल निषाद के लिये वोट मांगा और भारी मतो से जिताने की अपील की। श्री विश्वकर्मा ने कहा सपा सरकार में श्री अखिलेश यादव ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा की छुट्टी घोषित की थी।भाजपा सरकार ने उसे निरस्त करके भगवान विश्वकर्मा का अपमान कर दिया।भाजपा विश्वकर्मा की पहचान मिटा रही है और समाज के लोगो को अपमानित कर रही है। श्री विश्वकर्मा ने अपने सम्मान और अधिकार प्राप्त करने तथा नौजवानों को नौकरी रोजगार पाने के लिये सभी विश्वकर्मा समाज से अपील की कि वे जनविरोधी भाजपा सरकार को सत्ता से हटाये।सपा प्रत्याशी रामभुआल निषाद को भारी मतो से जिताये तथा श्री अखिलेश यादव और बहन मायावती जी के नेतृत्व में देश में गठबन्धन की विपक्ष की मजबूत सरकार बनायें।श्री विश्वकर्मा के साथ अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय सचिव श्री विश्वनाथ विश्वकर्मा प्रदेश सचिव श्री राम अवतार विश्वकर्मा श्री श्याम विश्वकर्मा जिलाध्यक्ष श्री यशपाल विश्वकर्मा विश्वकर्मा ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष श्री अमित विश्वकर्मा डा० एस० एन० विश्वकर्मा डा० एस०पी० शर्मा श्री एन० पी० विश्वकर्मा श्री विनोद विश्वकर्मा श्री भानु शर्मा श्री सूर्यकान्त विश्वकर्मा श्री राजेश शर्मा लक्ष्मण विश्वकर्मा श्री जगत नारायण विश्वकर्मा श्री बाबूराम विश्वकर्मा श्री विजय कुमार विश्वकर्मा श्री सुशील विश्वकर्मा श्री रवि प्रताप विश्वकर्मा श्री रामकेश विश्वकर्मा श्री राजेश विश्वकर्मा श्री अनुज विश्वकर्मा श्री आशीष कुमार विश्वकर्मा श्री रामजतन विश्वकर्मा श्री प्रमोद कुमार विश्वकर्मा श्री हीरा शर्मा श्री पवन विश्वकर्मा श्री राजू विश्वकर्मा दीपक विश्वकर्मा श्री बृजेश विश्वकर्मा श्री अरविंद विश्वकर्मा सहित आदि लोगों से वोट मांगा।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़