पुष्पेंद्र हत्याकांड: दो इनामी आरोपी गिरफ्तार, दो अन्य नामजदों की तलाश मे जुटी पुलिस

भुता, बरेली। जनपद के थाना भुता क्षेत्र मे पांच नवंबर को हुए पुष्पेंद्र हत्याकांड के दो और नामजद आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिए। पुलिस के अनुसार दोनों ने हत्या मे संलिप्तता कबूल कर ली है। दोनों पर एसएसपी ने 25-25 हजार रुपये का इनाम कर रखा था। अब दो आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी रह गई है। इनकी तलाश मे पुलिस जुटी है। आपको बता दें कि पांच नवंबर को थाना भुता क्षेत्र में अपने गांव खरदाह से शहर लौट रहे पुष्पेंद्र की चार गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुष्पेंद्र अपने भाई विनोद की हत्या में वादी और मुख्य गवाह थे। भुता थाना पुलिस आरोपियों को तलाश रही है। बुधवार को दो और नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें विपिन खरदाह गांव का ही है जबकि दूसरा आरोपी देवेंद्र पीलीभीत जिले के बीसलपुर थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर भजा का निवासी है। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों ने पुष्पेंद्र की हत्या करने का जुर्म स्वीकार कर लिया। बताया कि जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर पूरनलाल व पवन के आदेश पर पांच नवंबर को उन लोगों ने अपने साथियों के साथ मिलकर नवदिया पेट्रोल पंप के पास पुष्पेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद फरार हो गए थे। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक तमंचा व कारतूस बरामद कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। अब तक छह नामजदों समेत नौ आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। अब दो नामजद आरोपी फरार है। जिनकी तलाश हो रही है। एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा ने बताया कि विवेचना में किसी और का नाम प्रकाश में आया तो उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *