आजमगढ़ – जिले के कप्तानगंज थाने की पुलिस द्वारा द्वारा फरियाद न सुने जाने पर क्षुब्ध होकर 76 वर्षीय बुजुर्ग कलेक्ट्रेट स्थित रिक्शा स्टैंड पर अनशन पर बैठ गए साथ ही कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र भी दिया। जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के तेरही गांव निवासी बुजुर्ग त्रियुगी नरायण चौबे का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व विपक्षियों ने उनके घर में घुसकर लूटपाट की थी जिसकी शिकायत थाने पर की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिस अधीक्षक व डीएम को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई फिर भी कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा जब तक न्याय नहीं मिलेगा, अनशन जारी रहेगा।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़