बरेली। पुलिस लाइन में इलेक्ट्रिशियन के पद पर नौकरी दिलाने के बहाने युवक से हजारों रुपये की ठगी की गई। नौकरी न मिलने पर जब युवक ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर मारपीट की और युवक की मां से छेड़छाड़ भी की। युवक की मां की शिकायत पर थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपी समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शहर के चौपुला निवासी महिला ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र मे बताया कि उनका बेटा बेरोजगार है। चौपुला निवासी शुभम वर्मा ने बताया कि उसकी पुलिस लाइन मे आरआई से जान पहचान है। वहां संविदा पर इलेक्ट्रिशियन के पद रिक्त है। उनके बेटे ने शुभम से बात की तो उसने 18 हजार रुपये मांगे। पैसे देने पर भी जब नौकरी नही लगी तो आरोपी टालमटोल करने लगा। आठ मार्च को शुभम उनके घर पर दो अज्ञात लोगों के साथ आया और उनके बेटे को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। उसने छेड़छाड़ की। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने शुभम और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।।
बरेली से कपिल यादव