चन्दौली- पुलिस अधीक्षक चन्दौली संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । इस स्थापना दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र से सम्भ्रान्त व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया था तथा उनसे य़ू पी 100 द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों तथा इस व्यवस्था में क्या सकारात्मक बदलाव या कोई अन्य बदलाव के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी ली गई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा यू पी 100 के बारे में बताया गया कि यू पी 100 द्वारा कम समय में इवेंट पर पहुंचकर अधिक से अधिक लोगों की समस्या का समाधान का कार्य किया जा रहा है तथा आगे भी निरन्तर जारी रहेगा। यू पी 100 पूरी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करते हुए समाज में पुलिस विभाग का नाम रोशन कर रही है जिससे आम जनमानस में पुलिस की एक अच्छी छवि प्रस्तुत हो रही है जिसके लिए यू पी में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्र है ।
रिपोर्ट-: रंधा सिंह चन्दौली