पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी के द्वारा यातायात सिपाहियो को दी गयी स्वास्थ्य किट

वाराणसी-यातायात पुलिस लाइन वाराणसी में सम्भावित भीषण गर्मी से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए यातायात पुलिस के जवानों को श्री दीपक रतन, पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र उ0प्र0 वाराणसी के द्वारा यातायात पुलिस लाइन के 198 यातायात आरक्षियों को स्वास्थ्य सुरक्षा किट वितरित किया गया। इस स्वास्थ्य सुरक्षा किट में पानी को ठण्डा बनाये रखने के लिए मिल्टन के पानी की बोतल, आंखों को प्रदूषण से बचाने हेतु धूप का चश्मा, डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए इलेक्ट्राल के पाउच व खतरनाक पार्टिकिल्स से बचाव हेतु ट्रैफिक मास्क व सीटी का वितरण किया गया। इस अवसर पर एच0पी0 पेट्रोलपम्प डीलर एशोसिएशन द्वारा यातायात पुलिस को उपलब्ध कराये गये वाटर कूलर का उद्घाटन भी पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र उ0प्र0 वाराणसी द्वारा किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र उ0प्र0 वाराणसी द्वारा यातायात के जवानों से यह अपेक्षा की गयी कि चौराहों पर अपनी ड्यूटी को पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण से सम्पादित करें, जिससे जन सामान्य को आवागमन में कोई असुविधा न हो। इस अवसर पर श्री आर0के0 भारद्वाज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा कहा गया कि यातायात पुलिस के जवानों के कल्याण का पूर्ण ध्यान रखा जा रहा है। सभी यातायात पुलिस कर्मियों से यह अपेक्षा है कि वह अपनी ड्यूटी को पूर्णदृढ़ता लेकिन विनम्रता के साथ सम्पादित करें। इस अवसर पर सुरेश चन्द्र रावत, पुलिस अधीक्षक यातायात वाराणसी द्वारा बताया गया कि जनपद वाराणसी प्रदेश का पहला जनपद है, जो यातायात पुलिस के कर्मियों को गर्मी से बचाव हेतु इस प्रकार के उपकरण उपलब्ध कराया है। इस अवसर पर श्री अर्जुन सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात, श्री राकेश नायक, क्षेत्राधिकारी कैण्ट व श्री सुरेन्र्द नाथ यादव , क्षेत्राधिकारी पिण्डरा वाराणसी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री अनुपम दूबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन यातायात निरीक्षक श्री जगत कन्नौजिया व उनकी टीम द्वारा एलोरा ग्रुप के श्री संजू श्रीवास्तव के सहयोग से किया गया।

रिपोर्ट-:महेश पाण्डेय चीफ ब्यूरो वाराणसी मण्डल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *