तमाम दावों के बाद भी नहीं लग पा रही अवैध खनन पर रोक

ग़ाज़ीपुर। गहमर थाना क्षेंत्र में शासन के तमाम दावों के बाद भी बालू के अवैध खनन का कारोबार थमने का नाम नही ले रहा। यूपी बिहार सीमा से निकलने वाली कर्मनाशा नदी से खनन माफिया पुलिस प्रशासन से मिलीभगत कर दिन के उजाले व रात के अंधेरे में बेशकीमती बालू को निकालने में जुटे हुए हैं। नतीजतन नदी किनारे किसानों के खेतों में ट्रक ट्रैक्टर दौड़ने से कृषियुक्त जमीन बर्बाद हो रही हैं वहीं खनन से खेतों का मिट्टी कटकर नदी में बहने से उसके अस्तित्व पर खतरा मडराने लगा हैं। खनन माफियाओं से नाराज किसानों ने नामजद लिखित तहरीर गहमर थाने मे दीऔर एसडीएम सेवराई से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के मुताबिक मामला गहमर थाना के लहना गांव के दयालपुर का है। बिहार सीमा से सटे लहना गांव में रहने वाले किसानो ने खनन माफिया की अराजकता की लिखित शिकायत एसडीएम सेवराई एसपी श्रीवास्तव से की है। आरोप लगाया है कि स्थानीय थाना पुलिस खनन माफियाओं से मिलकर हमारे खेतों से बालू निकलवा रहे है और बालू लदे ट्रैक्टरों को दौड़ा रहे हैं। जिसके चलते हमारी खेतों की जमीन बर्बाद हो रही है। उन्होने आरोप लगाया है कि नदी के किनारे के बंधान को काटकर हमारे खेतों के किनारे लगे पेड़ों को रात के अंधेरे में काटकर सड़क बनाने में लगे हुए हैं। खेतों से ट्रैक्टरों को निकालने के विरोध करने पर माफिया गाली गलौज कर रहे व जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस संबंध में डीएम के बालाजी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नदी से अबैध खनन की जानकारी नहीं थी मैं अभी बात कर रहा हूं इस पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
-प्रदीप दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।