पुलिस ने फिर चलाया अभियान, बिना मास्क के घूम रहे लोगों के काटे चालान

रूड़की/हरिद्वार- सिविल लाइन स्थित चंद्रशेखर चौक पर सिविल लाइंस पुलिस ने मास्क के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बड़ा अभियान चलाया, इसके साथ ही पुलिस ने बिना मास्क के घूम रहे लोगों के चालान भी काटे। एसएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सिविल लाइन पुलिस द्वारा लगातार मास्क के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान जो लोग बिना मास्क के घूम रहे है, उनके चालान भी काटे जा रहे है। एसएसआई प्रदीप ने बताया कि पुलिस ऐसे लोगों से सख्ती से निपटेगी, जो कोविड -19 के नियमों का पालन नही करेंगे। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि सेनिटाइजर का इस्तेमाल बार-बार करें, सामाजिक दूर बनाये रखे और बिना मास्क के घर से। बाहर न निकले। सावधानी ही इसका उचित उपाय है, चूंकि अभी इस महामारी की कोई दवाई नही बन पाई है। इसलिए सभी लोग सावधानी बरतें ओर इस महामारी से बचाव करें।

– रूड़की से इरफान अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।