पुलिस ने पकड़ी अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री:एक आरोपी गिरफ्तार दूसरा फरार

बरेली/मीरगंज। थाना पुलिस ने रामगंगा खादर क्षेत्र के एक गांव में छापा मारकर अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़े जाने के साथ एक आरोपी की गिरफ्तारी का दावा किया है। पुलिस ने सुसंगित धाराओं में मुकदमा दर्ज़ कर आरोपी को जेल भेजा है। पंचायत चुनाव से ठीक पहले इसे पुलिस की एक बड़ी कामयावी माना जा रहा है।घटना दिवना रोड से सटे परौरा-गहवरा मार्ग पर रामगंगा खादर क्षेत्र की है। गुरुवार रात्रि करींब तीन बजे दौरान उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार ,राजदीप सिंह मय फोर्स के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे।इसी दौरान सूचना मिली कि रामगंगा नदी के पास एक बाग में अवैध हथियार बनाये जा रहे हैं। सूचना पर भरोसा करते हुये पुलिस ने फोर्स के साथ खादर क्षेत्र में स्थित आम के बाग में दबिश दी। मौका वारदात से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तथा एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। गिरफ्तार किए गये व्यक्ति की पहचान कलीम पुत्र अजीज अहमद थाना कोतवाली बरेली के रूप में हुई। क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार राय ने बताया गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से 3 तमंचा देसी 315 बोर, एक तमंचा अधवना 12 बोर तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुये हैं। प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर ने बताया कि घटना स्थल से गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध लिखापढ़ी कर जेल भेजा जा रहा है।अंधेरे का फायदा उठाकर भागे आरोपी की गिफ्तारी को टीम को गठित कर भेजा गया है। उसे भी गिरफ्तार कर जल्द जेल भेजा जायेगा। पंचायत चुनाव से ठीक पहले शस्त्र फैक्ट्री का पकड़ा जाना पुलिस की एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

– बरेली से सौरभ पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।