पुलिस ने चोरी की बाइक समेत दो को भेजा जेल: सांठगांठ कर संदिग्धों को छोड़ा,पुलिस पर उठ रहें है सवाल

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी।वाहन चेकिंग के दौरान कस्बे की पुलिस ने चोरी की दो बाइकों संग दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।पकडे़ गए दोनों बाइक चोरों से पुलिस कड़ाई से पूछताछ करते हुए रविवार को जेल भेज दिया है।चोरी की बाइक संग गिरफ्तार दोनों चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।चौकी इंचार्ज महेंद्र सिंह चहल के मुताबिक रहपुरा अंडरपास से होते हुए वसंत विहार पुल के पास पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।मुखबिर द्वारा सूचना मिली की रहपुरा रोड से पश्चिम में बने मंदिर के पास दो व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल पर बैठे हैं और ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं।मुखबिर की सूचना पर मय फोर्स के साथ चौकी इंचार्ज पहुँचे और घेराबंदी कर दो युवकों को मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया।पकड़ में आए दोनों बाइकों के कागजात दिखाने के लिए कहा गया।लेकिन वह चोरी की बाइक के कागजात दिखा नहीं पाए तो पुलिस ने अपनी हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछतांछ शुरू किया।इस पर दोनों ने अपना नाम तोहीद पुत्र शरीफ शाह निवासी असगरीपुर थाना डिडौली जनपद अमरोहा एवं दूसरे ने अपना नाम इरफान पुत्र शकील अहमद निवासी मोहल्ला अंसारी कस्बा व थाना फतेहगंज पश्चिमी बताया।वहीं सूत्रों के मुताबिक चोरी की बाइक संग अभियुक्तों को पकड़ा था।जिसमे सरगना अनवर का नाम भी चल रहा था लेकिन पुलिस ने सांठगांठ कर कुछ संदिग्धों छोड़ दिया।जिसको लेकर पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं।थाना प्रभारी व एसएसआई शुजाउर रहीम ने बताया कि अनवर का नाम पकड़े गए इरफान ने बताया था उसके घर दबिश दी लेकिन वह फरार हो गया था और चोरी की बाइकों के साथ दो अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।