पुलिस द्वारा चोरी का बोलेरो वाहन किया गया बरामद

चंदौली- पुलिस अधीक्षक चन्दौली संतोष कुमार सिंह के निर्देश द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उपनिरीक्षक धनराज सिंह थाना अलीनगर द्वारा मय हमराह फोर्स के साथ रात्रि गश्त करने निकले थे कि तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कुछ व्यक्ति चोरी की बोलेरो वाहन लेकर वाराणसी की तरफ से आ रहे जिसको बिहार बेचने हेतु लेकर जा रहे है। इस सूचना पर गस्त में निकले उपनिरीक्षक द्वारा फोर्स के साथ झंडा वाला तिराहा पर रुककर वाहन के आने का इंतजार करने लगे कि तभी एक बोलेरो वाहन संख्या UP 60 V 0151 आते हुए दिखाई दी जिसे पुलिस टीम रुकने का इशारा किया गया लेकिन चालक पुलिस टीम को चेकिंग करता देख वाहन को पहले ही खडा करके उसमें से दो व्यक्ति कूदकर भाग निकले। मौजूद पहचान कृष्णा उर्फ किशन पुत्र मन्दीप निवासी खाण्डा जिला रोहतास बिहार तथा दूसरा व्यक्ति जय सिंह पुत्र अज्ञात निवासी दिनारा जिला रोहतास बिहार के रुप में की गयी। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों का पीछा किया गया लेकिन अभिय़ुक्तगण अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस टीम द्वारा वाहन के पास जाकर चेक किया गया तथा वाहन को थाना लाकर अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत की अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

रिपोर्ट….रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *