आजमगढ़- सोमवार को देवगांव थाना पुलिस ने एक पेट्रोल पंप कर्मचारी को अवैध असलहे तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से पुलिस ने 3 तमंचे व कारतूस बरामद किया है। थानाध्यक्ष विजयप्रताप सिंह अपने दल के साथ में क्षेत्र में भ्रमण पर थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि उर्मिला फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पम्प सोफीपुर का द्वितीय मैनेजर नजायज असलहा का विक्रय व सप्लाई करता है। वर्तमान समय में उसके पास भारी मात्रा में कट्टा व कारतूस मौजूद है। अगर मैनेजर के कमरे की तलाशी ली जाये तो कट्टा कारतूस बरामद हो सकता है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष विजयप्रताप सिंह ने जब पेट्रोल पम्प के द्वितीय मैनेजर के कमरे की तलाशी ली तो तलाशी के दौरान मैनेजर के कब्जे से 3 कट्टा 303 बोर, 3 जिन्दा कारतूस 303 बोर बरामद हुआ। नजायज कट्टा कारतूस रखेने के सम्बंध में पेट्रोल पम्प के द्वितीय मैनेजर रोशन राय पुत्र संजय राय निवासी चिरकिहिट थाना देवगांव आजमगढ को गिरफ्तार कर बरामदगी के आधार पर थाना हाजा मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़